अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तराखंड सरकार राज्य के युवाओं को फ्री ट्रेनिंग देने जा रही है ताकि वे सेना भर्ती में सफल हो सकें। यह प्रशिक्षण SOP के तहत सभी जिलों में आयोजित किया जाएगा।
ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवार का राज्य का स्थायी निवासी होना जरूरी है। साथ ही, उम्मीदवार ने 10वीं कक्षा में न्यूनतम 45% अंक और हर विषय में 33% अंक से उत्तीर्ण होना चाहिए।
इस पहल का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से सेना भर्ती के लिए तैयार करना है। ट्रेनिंग पूरी करने वाले युवाओं को आगे चलकर सरकारी नौकरियों में आरक्षण का लाभ भी मिलेगा।
