पिथौरागढ़। सीमांत जिले के युवा नेता एवं भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ऋषेन्द्र सिंह महर को बिहार विधानसभा चुनाव में दरभंगा विधानसभा क्षेत्र का समन्वयक नियुक्त किया गया है। यह जिम्मेदारी उन्हें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी एवं बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू तथा युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब द्वारा सौंपी गई है।
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए युवा कांग्रेस ने देशभर से चुनिंदा राष्ट्रीय पदाधिकारियों को विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का समन्वयक नियुक्त किया है, ताकि संगठन मजबूत हो और चुनावी रणनीति को बूथ स्तर तक पहुंचाया जा सके।
इस जिम्मेदारी के लिए चयनित होने पर ऋषेन्द्र महर ने कहा कि, “बिहार में इस बार परिवर्तन होकर रहेगा और INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी।” उन्होंने बताया कि कांग्रेस राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद जनता के बीच नई ऊर्जा के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है।
ऋषेन्द्र महर फिलहाल बिहार के लिए रवाना हो चुके हैं और दरभंगा क्षेत्र में संगठनात्मक तैयारियों का नेतृत्व करेंगे।