उत्तराखंड के छह जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट, पहाड़ों में बारिश–बर्फबारी की संभावना

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी के निचले इलाकों के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर में कोल्ड डे (शीत दिवस) की स्थिति रहने की चेतावनी दी गई है। इसी के साथ 30 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 3200 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।