दिल्ली के भारत मंडपम में आज से विश्व के सबसे बड़े पुस्तक मेले का आगाज हो गया है। 10 से 18 जनवरी तक चलने वाले इस दिल्ली बुक फेयर की थीम “भारतीय सैन्य इतिहास: शौर्य एवं प्रज्ञा @75” रखी गई है, जो भारतीय सेनाओं के राष्ट्र निर्माण में योगदान को समर्पित है। मेले में 35 से अधिक देशों के 1000 से ज्यादा प्रकाशक भाग ले रहे हैं। यहां 3000 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं और 600 से ज्यादा साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। खास बात यह है कि इस बार मेले में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रखा गया
दिल्ली के भारत मंडपम में विश्व के सबसे बड़े पुस्तक मेले का आज से शुभारंभ
