दूसरे राज्यों से ब्याह कर आई महिलाओं को वोटर लिस्ट सुधार के लिए लाने होंगे मायके के कागज़

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में जनवरी से विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके तहत दूसरे राज्यों से विवाह कर उत्तराखंड आई महिलाओं को अपने मायके से आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे, ताकि मतदाता सूची में नाम, पता और अन्य विवरणों में संशोधन कराया जा सके। निर्वाचन विभाग का कहना है कि यह प्रक्रिया रिकॉर्ड को सटीक और अद्यतन रखने के लिए आवश्यक है।
इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड ने वर्ष 2003 की मतदाता सूची भी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दी है, जिससे नागरिक पुराने रिकॉर्ड का मिलान कर सकते हैं।