विज़डन ने वर्ष 2025 की सर्वश्रेष्ठ वनडे इलेवन की घोषणा की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों को खास जगह मिली है। ओपनिंग के लिए भारत के रोहित शर्मा और स्कॉटलैंड के जॉर्ज मुंसे को चुना गया है। वहीं भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को नंबर तीन पर शामिल किया गया है। इस सूची में शे होप और मैथ्यू ब्रीट्ज़के क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर जगह बनाए हुए हैं। ऑलराउंड और गेंदबाजी विभाग में मिलिंद कुमार, मिचल सैंटनर और आदिल राशिद के साथ मैट हेनरी, जायडेन सील्स और असिता फर्नांडो को शामिल किया गया है।
विज़डन ने चुनी 2025 की बेस्ट ODI टीम, रोहित–कोहली समेत कई दिग्गज शामिल
