क्या आपकी भी बदल गयी कॉलिंग स्क्रीन, अब नए अंदाज़ में रिसीव होंगे कॉल

खबर शेयर करें 👉

अगर आपके एंड्रॉयड फोन की कॉलिंग स्क्रीन अचानक बदल गई है तो घबराने की जरूरत नहीं। यह गूगल का नया Material 3 Expressive रीडिज़ाइन है, जो हाल ही में रोलआउट किया गया है। नए इंटरफेस में डायलर और इनकमिंग कॉल स्क्रीन को ज्यादा सिंपल, मॉडर्न और यूज़र-फ्रेंडली बनाया गया है। अब कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने के लिए हॉरिजॉन्टल स्वाइप या सिर्फ सिंगल टैप का विकल्प मिलेगा। बिना किसी वार्निंग के आए इस बदलाव से शुरुआत में यूजर्स को थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन इसे ज्यादा सुविधाजनक बताया जा रहा है।