दिल्ली में क्लाउड सीडिंग से बारिश क्यों नहीं हुई? IIT कानपुर ने बताई वजह

खबर शेयर करें 👉

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए की गई क्लाउड सीडिंग प्रक्रिया से उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई। इस पर IIT कानपुर के एमडी प्रो. मनिंद्र अग्रवाल ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश कराने का प्रयास पूरी तरह सफल नहीं रहा, क्योंकि उस समय बादलों में नमी बहुत कम थी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि क्लाउड सीडिंग कोई “जादुई समाधान” नहीं है, बल्कि यह केवल तत्काल राहत देने की प्रक्रिया है।
प्रो. अग्रवाल ने बताया कि मौसम की स्थिति में सुधार के साथ आज (बुधवार) दोबारा क्लाउड सीडिंग की जाएगी और इस बार बेहतर परिणाम की उम्मीद है।