अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के बेटे डॉनल्ड ट्रंप जूनियर राजस्थान पहुंचे हैं, जहां वे भारतीय-अमेरिकी अरबपति राजू मंटेना की बेटी की शादी में शामिल हो रहे हैं। राजू मंटेना मूल रूप से भारत से हैं और बीटेक (कंप्यूटर साइंस) करने के बाद अमेरिका चले गए थे। अमेरिका में उन्होंने OncoScripts और ICORE Healthcare जैसी कैंसर/ऑनकोलॉजी दवाओं से जुड़ी कंपनियों की स्थापना की और हेल्थकेयर सेक्टर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। मंटेना आज अमेरिकी मेडिकल–फार्मा उद्योग के प्रमुख उद्यमियों में गिने जाते हैं।
कौन हैं अरबपति राजू मंटेना ? जिनकी बेटी की शादी में शामिल होने भारत पहुंचे ट्रंप जूनियर
