आईडीएफसी फर्स्ट प्राइवेट बैंक और हुरुन इंडिया की ‘टॉप 200 सेल्फ-मेड ऑन्ट्रप्रेन्योर्स’ सूची में दिलचस्प राशिगत आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, कन्या और कर्क राशि के उद्यमियों का योगदान सबसे अधिक 11.9% रहा। इसके बाद मिथुन राशि 9.8% और कुंभ राशि 9.5% के साथ शीर्ष स्थानों पर हैं। वृश्चिक और धनु राशि का योगदान 8-8% रहा, जबकि मीन और सिंह राशि के उद्यमी 7.7-7.7% हिस्सेदारी के साथ सूची में शामिल हैं। वहीं वृषभ (7.1%), मकर (6.5%), तुला (6.3%) और मेष (5.4%) राशि वाले उद्यमियों की भी मजबूत उपस्थिति दर्ज की गई है।
सबसे अमीर सेल्फ-मेड उद्यमियों में कौन-सी राशियाँ आगे?
