क्या है साइबर फ्रॉड का नया तरीका ‘Silent Call’? जानिए कैसे करें बचाव

खबर शेयर करें 👉

‘साइलेंट कॉल’ साइबर ठगों का नया तरीका है, जिसमें आपके फोन पर कॉल आती है लेकिन कॉल उठाने पर दूसरी तरफ कोई आवाज़ नहीं होती। भारत दूरसंचार के अनुसार, यह स्कैमर्स का पहला टेस्ट होता है—यह जांचने के लिए कि आपका नंबर ऐक्टिव है या नहीं। जैसे ही कॉल उठाई जाती है, नंबर को वैरिफ़ाइड मानकर ठग उसे अपनी टारगेट लिस्ट में जोड़ लेते हैं। इसके बाद उसी नंबर पर फ्रॉड कॉल, OTP स्कैम या फर्जी ऑफर की कॉल्स आने लगती हैं।

कैसे बचें?

साइलेंट कॉल पर कॉल बैक न करें

अनजान नंबर ब्लॉक/रिपोर्ट करें

DND और कॉल फ़िल्टर ऐप्स का उपयोग करें

किसी भी कॉल पर OTP या निजी जानकारी साझा न करें

सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।