भारत का पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम (MBRL) देश की स्वदेशी सैन्य ताकत का प्रमुख प्रतीक बन चुका है। पिनाका का लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट LRGR-120 सेना को अत्यधिक सटीक और दूर तक मार करने की क्षमता देता है। अमेरिका की एक प्रतिष्ठित पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, पिनाका ने पारंपरिक तोपखाने को आधुनिक स्टैंड-ऑफ स्ट्राइक हथियार में बदल दिया है। इसकी मारक क्षमता 120 किलोमीटर तक है, जबकि 200 से 300 किलोमीटर रेंज वाले उन्नत संस्करणों पर भी काम जारी है। उच्च सटीकता, तेज तैनाती और भारी तबाही इसकी सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही
क्या है भारत का पिनाका सिस्टम? US रिपोर्ट में तारीफ, जानें कितना घातक है रॉकेट
