उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम बिगड़ा, बारिश-बर्फबारी के आसार

खबर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज भी मौसम का मिजाज बिगड़ा रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। विशेष रूप से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में वर्षा और हिमपात के आसार जताए गए हैं। मौसम में बदलाव के चलते ठंड में इजाफा हो सकता है, वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने भी आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।