उत्तराखंड में मौसम अलर्ट, कोहरे के साथ बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड के चार जिलों में बीते तीन दिनों से सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे से प्रभावित जिलों में देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के निचले इलाके शामिल हैं, जिससे यातायात और जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में बादल छाने लगेंगे। कल से इन पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की संभावना है, जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। संभावित खराब मौसम को देखते हुए संबंधित जिलों में अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।