वैज्ञानिकों के अनुसार पानी की उत्पत्ति कोई रहस्य नहीं है। शोध बताते हैं कि सौरमंडल के प्रारंभ से ही भारी मात्रा में पानी मौजूद था। शोधकर्ता सेसिलिया और फ्यूजून डू के अनुसार पृथ्वी पर पानी लगभग 4.5 अरब वर्ष पहले से मौजूद है। सौरमंडल के निर्माण के समय एक विशाल आणविक बादल में हाइड्रोजन और ऑक्सीजन प्रमुख तत्व थे। इनके साथ कार्बन यौगिक और सिलिकेट धूल के कण जमकर बर्फ बनने लगे। ऑक्सीजन के धूल कणों पर चिपकने और हाइड्रोजन से अभिक्रिया करने पर पानी का निर्माण हुआ। यही प्राचीन जल बाद में पृथ्वी तक पहुँचा और जीवन की आधारशिला बना।
पृथ्वी पर 4.5 अरब साल पुराना है पानी, सौरमंडल के जन्म से जुड़ी है इसकी कहानी
