उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 11 जिलों में आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
अलर्ट वाले जिलों में – देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, चम्पावत और उधम सिंह नगर शामिल हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन जिलों में बारिश के साथ वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना है। वहीं, 3 अक्टूबर को राज्यभर में हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।