10 हज़ार साल बाद फटा ज्वालामुखी, राख दिल्ली-NCR में फैलकर चिंता बढ़ाई

खबर शेयर करें 👉

इथियोपिया में 10,000 साल के बाद सक्रिय हुआ हेली गुब्बी ज्वालामुखी, जिसकी राख हवा में 25–45 हज़ार फीट की ऊँचाई तक पहुंच गई है। इसका गुबार दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में दिखने लगा है, जिससे आसमान धुंधला हो गया है। हालांकि, जमीन पर किसी तरह का सीधा खतरा नहीं है।
DGCA ने एयरलाइनों के लिए हवाई सलाह जारी करते हुए विमान रूट और फ्यूल योजना में बदलाव करने का निर्देश दिया है, ताकि उड़ानों की सुरक्षा बनी रहे।