विजन 2047: भारत बनेगा वैश्विक औद्योगिक हब, विनिर्माण का GDP योगदान 25% तक पहुँचने का अनुमान

खबर शेयर करें 👉

बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (BCG) और Z47 की संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार, भारत का विनिर्माण क्षेत्र 2047 तक GDP में 25% योगदान दे सकता है, जिससे देश वैश्विक औद्योगिक केंद्र के रूप में उभरने की दिशा में आगे बढ़ेगा। मेक इन इंडिया, आत्मनिर्भर भारत और उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (PLI) जैसी सरकारी योजनाएँ घरेलू उत्पादन क्षमता और विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के विस्तार को गति दे रही हैं। रिपोर्ट में इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा, ऑटोमोटिव/EV, ऊर्जा और फार्मा जैसे क्षेत्रों को 25 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के संभावित औद्योगिक अवसर का प्रमुख चालक बताया गया है।