उत्तराखंड में अप्रैल से शुरू होगा परिसंपत्तियों का वर्चुअल रजिस्ट्रेशन, पारदर्शिता और समय की बचत पर जोर

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में परिसंपत्तियों का वर्चुअल रजिस्ट्रेशन सिस्टम आगामी 1 अप्रैल से शुरू होगा। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने वित्त विभाग को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से पारदर्शिता बढ़ेगी, समय की बचत होगी और खरीद-फरोख्त से जुड़े विवाद कम होंगे। नए पोर्टल में भूमि की खरीद-बिक्री के तीन विकल्प उपलब्ध होंगे, जिनमें पूर्ण वर्चुअल रजिस्ट्री की सुविधा भी शामिल है। बर्द्धन ने सभी विभागों के बीच दस्तावेजों के ऑटो-शेयरिंग सिस्टम का प्रावधान करने के निर्देश दिए।