उत्तराखंड में परिसंपत्तियों के रजिस्ट्रेशन की वर्चुअल व्यवस्था अगले साल 1 अप्रैल से लागू होगी। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की और वित्त विभाग को सभी प्रक्रियाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्चुअल रजिस्ट्रेशन से पारदर्शिता बढ़ेगी, समय की बचत होगी और खरीद-फरोख्त से जुड़े विवाद कम होंगे। अधिकारियों के अनुसार नया पोर्टल लगभग तैयार है और जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। पोर्टल में तीन विकल्प—दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर, बिना दस्तावेज उपस्थित होकर और पूरी तरह वर्चुअल रजिस्ट्री—उपलब्ध होंगे।
“परिसंपत्तियों का वर्चुअल रजिस्ट्रेशन अप्रैलसे, खरीद-फरोख्त में आएगी पारदर्शिता”
