कालापानी से आगे किर्मकम में पहाड़ी से गिरकर गंभीर रूप घायल हुआ ग्रामीण

खबर शेयर करें 👉

पूजा पाठ के लिए किर्मकम गए थे गूंजी के ग्रामीण

पूजा के लिए दूब घास तोड़ने के दौरान पैर फिसलने से पहाड़ी से गिरा बची सिंह

घायल बची सिंह को तुरंत नजदीकी आर्मी के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

गंभीर घायल बची सिंह को सिर पर आए 35 टांके, डॉक्टर्स से तुरंत जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

गूंजी स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है घायल ग्रामीण को।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से घायल को जल्द से जल्द हैली रेस्क्यू करने की मांग की

मलघाट में सड़क बंद होने से सड़क मार्ग से घायल को जिला अस्पताल पहुंचाना है मुश्किल