धराली आपदा: मुआवजे से असंतुष्ट ग्रामीण, सुरक्षित पुनर्वास की उठी मांग

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड के धराली में आई त्रासदी को तीन महीने बीत चुके हैं, लेकिन प्रभावितों का संघर्ष अभी भी जारी है। कई परिवार अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश में भटक रहे हैं। ग्रामीणों ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए ₹5 लाख मुआवजे को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि यह भारी नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता। प्रभावितों ने सुरक्षित पुनर्वास की मांग उठाई है और भैरोघाट, कोपांग, जांगला, डबरानी, ओंगी और अखोद थातर को विकल्प के रूप में सुझाया है। इस वर्ष प्रदेश में आपदा से कुल ₹8000 करोड़ का नुकसान दर्ज हुआ है।