अधूरी सड़क निर्माण पर ग्रामीणों का आक्रोश, चौथे दिन भी जारी रहा अनिश्चितकालीन धरना

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़- धारी-क्वारबन-बेलतड़ी क्षेत्र के ग्रामीण अधूरी सड़क और क्वारबन मोटर पुल के निर्माण में हो रही देरी से नाराज़ हैं। इसी के विरोध में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि मोटर पुल ना बनने से आज भी उन्हें पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है।

नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में ग्राम प्रधान राजकुमार के नेतृत्व में ग्रामीण एकत्र हुए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि बेलतड़ी तक सड़क कटिंग का काम तो पूरा हो चुका है, लेकिन क्वारबन-बेलतड़ी के बीच मोटर पुल का निर्माण वर्षों से लंबित है, जिससे सैकड़ों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर भी ग्रामीणों के समर्थन में धरने पर बैठे। उन्होंने कहा कि वह लंबे समय से विभागीय अधिकारियों के समक्ष पुल निर्माण का मुद्दा उठा रहे हैं, लेकिन अभी तक केवल आश्वासन ही मिला है।

ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, वे धरने से नहीं उठेंगे।