पिथौरागढ़ के कनालीछीना में ग्राम दुकान का हुआ उद्घाटन

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ जनपद के विकासखंड कनालीछीना में मातृ शक्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित ग्राम दुकान का गुरुवार को भव्य उद्घाटन कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह ग्राम दुकान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) एवं नाबार्ड के सहयोग से संचालित की जाएगी। उद्घाटन अवसर पर आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि ग्राम दुकानें स्थानीय उत्पादों को उचित मूल्य पर बाजार उपलब्ध कराने का सशक्त माध्यम हैं। इससे स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की आय बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। उन्होंने कहा कि ग्राम दुकान के माध्यम से कृषि, प्रसंस्कृत और हस्तनिर्मित उत्पादों का बेहतर विपणन होगा, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आशीष भटगांई, मुख्य विकास अधिकारी दीपक सैनी सहित प्रशासनिक अधिकारी, नाबार्ड प्रतिनिधि, NRLM स्टाफ, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं और स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।