पिथौरागढ़। भारत-नेपाल सीमा से लगे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस और एसएसबी पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। सीमा पर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए संयुक्त गश्ती और कॉम्बिंग अभियान लगातार जारी है।इसी क्रम में आज कोतवाली झूलाघाट के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल और एसएसबी की संयुक्त टीम ने झूलाघाट क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में सघन कॉम्बिंग की। टीम ने सीमा चौकियों और संवेदनशील स्थानों पर गश्त करते हुए क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया।पिथौरागढ़ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही, किरायेदार और बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन संबंधी नियमों का पूर्ण पालन करने की भी अपील की गई है।
सीमा पर बढ़ी चौकसी: पिथौरागढ़ पुलिस और एसएसबी ने सीमावर्ती इलाकों में चलाया सघन गश्ती अभियान
