पिथौरागढ़। उप संभागीय परिवहन कार्यालय पिथौरागढ़ में वाहन 4.0 सॉफ्टवेयर के माध्यम से वाहनों की फिटनेस के आवेदन नहीं हो पा रहे हैं। सिस्टम पर “GSR 663(E) is Implemented… visit AFMS portal” संदेश प्रदर्शित होने से फिटनेस कार्य प्रभावित है। इससे कल फिटनेस कराने पहुंचे वाहन स्वामियों को बिना कार्य के लौटना पड़ा। आज टैक्सी/मैक्सी यूनियन पदाधिकारी समेत कई चालक कार्यालय पहुंचे और समस्या का समाधान कर फिटनेस प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया। सहायक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ने प्रकरण परिवहन आयुक्त को भेज समाधान की मांग की है।
वाहन 4.0 सॉफ्टवेयर में दिक्कत से पिथौरागढ़ में रुकी फिटनेस प्रक्रिया, वाहन मालिक परेशान
