गणतंत्र दिवस पर जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर खेल निदेशालय उत्तराखण्ड एवं जिला प्रशासन पिथौरागढ़ के मार्गदर्शन में खेल विभाग द्वारा 25 व 26 जनवरी 2026 को जिले के विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

धारचूला में ताइक्वांडो (कैडेट से सीनियर वर्ग) और क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन होगा। वहीं पिथौरागढ़, डीडीहाट, मुनस्यारी और पॉखू (बेरीनाग) में विभिन्न आयु वर्गों के लिए क्रॉस कंट्री दौड़ कराई जाएगी।

इन प्रतियोगिताओं में अंडर-10 से लेकर ओपन वर्ग तक के बालक-बालिका, पुरुष व महिला खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। प्रवेश निःशुल्क रहेगा। पंजीकरण प्रतियोगिता से एक दिन पूर्व जिला खेल कार्यालय या संबंधित खेल प्रशिक्षकों के माध्यम से किया जा सकता है।

आयु प्रमाण के लिए जन्म तिथि प्रमाण पत्र व आधार कार्ड की प्रति अनिवार्य होगी। विजेता खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।