उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित क्षेत्रों से आज प्रातः काल से अब तक 65 से अधिक लोगों को हेलीकॉप्टर द्वारा सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर मातली, उत्तरकाशी लाया गया। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों की समीक्षा की गई और रेस्क्यू किए गए लोगों से मुलाकात की गई। लोगों ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आभार जताया। सरकार ने प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सभी संसाधनों को सक्रिय किया है। हवाई मार्ग से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है और बंद सड़कों को खोलने का कार्य जारी है।
उत्तरकाशी आपदा: अब तक 65 से अधिक लोगों का हेली रेस्क्यू, CM मौके पर
