उत्तराखंड के युवक की दिल्ली में चाकू मारकर हत्या

खबर शेयर करें 👉

दिल्ली। राजधानी दिल्ली के सदर बाजार क्षेत्र में मामूली विवाद ने शनिवार रात एक रेस्टोरेंट कर्मचारी की जान ले ली। उत्तराखंड के नैनीताल जिले निवासी प्रेमचंद उर्फ प्यारे लाल (44) की हत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया।

कैसे हुआ विवाद?

मूल रूप से बेतालघाट ब्लॉक के ऊंचाकोट मल्ला गांव, आम की सार निवासी प्रेमचंद दिल्ली के गोपीनाथ सदर बाजार स्थित ट्रेनिंग पॉइंट रेस्टोरेंट में कार्यरत थे। 29 सितम्बर की रात करीब 12:45 बजे उनका विवाद उत्तरप्रदेश निवासी अखिलेश नामक युवक से हो गया। देखते ही देखते कहासुनी इतनी बढ़ी कि आरोपी ने चाकू से प्रेमचंद के सीने पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से प्रेमचंद की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद हड़कंप

हत्या की खबर मिलते ही रेस्टोरेंट स्टाफ और आसपास के लोग दहशत में आ गए। पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

गांव में हत्या की खबर पहुंचते ही मातम छा गया। मृतक प्रेमचंद अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। ग्रामीणों में शोक और आक्रोश दोनों है तथा लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई जारी

दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तफ्तीश तेजी से की जा रही है।