उत्तराखंड पुलिस ने इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS) 2.0 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 93.46 अंक हासिल कर देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के साथ उत्तराखंड ने डिजिटल पुलिसिंग और न्याय प्रणाली के एकीकरण में भारत का नेतृत्व किया है। NCRB डैशबोर्ड के अनुसार राज्य ने हरियाणा और असम को पीछे छोड़ते हुए 2026 के निर्धारित लक्ष्य से पहले ही अधिकांश ICJS मॉड्यूल सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिए हैं। वहीं, प्रयागराज महाकुंभ-2025 के दौरान बचाव, सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण में सराहनीय कार्य के लिए उत्तराखंड SDRF की 112 सदस्यीय टीम को विशेष रूप से सम्मानित किया गया है।
ICJS 2.0 में उत्तराखंड पुलिस अव्वल, SDRF को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान
