उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव: प्रतीकआवंटन की कार्यवाही स्थगित

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग ने हाईकोर्ट नैनीताल में लंबित रिट याचिका संख्या 503 (एम.बी.)/2025 शक्ति सिंह बर्थवाल बनाम राज्य निर्वाचन आयोग के मामले में 11 जुलाई को पारित आदेश के आलोक में स्पष्टता हेतु एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। इस पर सुनवाई 14 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न में निर्धारित है।

इसी क्रम में आयोग ने अपनी संशोधित अधिसूचना संख्या 1303 दिनांक 28 जून 2025 के अंतर्गत 14 जुलाई को होने वाली निर्वाचन प्रतीक आवंटन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। आदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुशील कुमार द्वारा जारी किया गया।