2 जुलाई से शुरू हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 की नामांकन प्रक्रिया 5 जुलाई को शांतिपूर्वक समाप्त हुई। प्रदेशभर (हरिद्वार को छोड़) में कुल 63,812 नामांकन पत्र दाखिल किए गए, जो लोकतंत्र में जनता की गहरी भागीदारी को दर्शाता है।
5 जुलाई को अकेले 31,622 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। विकासखंडों में नामांकन स्थलों पर भारी भीड़ देखी गई, जो ग्रामीण स्तर पर चुनाव के प्रति उत्साह को रेखांकित करता है।
पदवार नामांकन का आंकड़ा
जिला पंचायत सदस्य (358 पद): 1,907 नामांकन
क्षेत्र पंचायत सदस्य (2,974 पद): 11,629 नामांकन
ग्राम प्रधान (7,499 पद): 22,028 नामांकन
ग्राम पंचायत सदस्य (55,587 पद): 28,248 नामांकन