मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय उद्यान सर्किट हाउस गढ़ीकैंट में उत्तराखंड माल्टा महोत्सव का शुभारंभ किया और राज्य में ‘माल्टा मिशन’ शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के माल्टा उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए दिल्ली में भी माल्टा महोत्सव आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने माल्टा, नींबू एवं अन्य फलों की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उत्पादों का स्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि बागवानी राज्य की आर्थिकी सशक्त करने का बड़ा साधन है, इसी दिशा में सरकार किसानों को प्रोत्साहन, सब्सिडी, बेहतर बाजार एवं आधुनिक तकनीक उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम में मंत्री गणेश जोशी सहित जनप्रतिनिधि व किसान उपस्थित रहे।
उत्तराखंड माल्टा महोत्सव का शुभारंभ, राज्य में शुरू होगा ‘माल्टा मिशन’, दिल्ली में भी होगा आयोजन-CM
