“विकसित भारत के निर्माण में भागीदारी निभा रहा उत्तराखंड” — पीएम मोदी

खबर शेयर करें 👉

देहरादून में आयोजित उत्तराखंड स्थापना दिवस के 25वें रजत जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अपनी तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि विकसित भारत के निर्माण में उत्तराखंड अपनी सशक्त भागीदारी निभा रहा है। उन्होंने राज्य की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि रजत जयंती से जुड़ी आकर्षक प्रदर्शनी में उन्होंने उत्तराखंड की विकास यात्रा का साक्षी बनने का अवसर पाया।