उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता का नाम सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने उनकी नियुक्ति की संस्तुति कर दी है। वर्तमान में जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। वे उत्तराखंड हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस जी नरेंद्र का स्थान लेंगे। उल्लेखनीय है कि चीफ जस्टिस जी नरेंद्र 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस गुप्ता की नियुक्ति से उत्तराखंड न्यायपालिका को अनुभवी और सशक्त नेतृत्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट को मिलेगा नया चीफ जस्टिस, मनोज कुमार गुप्ता की नियुक्ति तय
