उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक ने मनाया 13वां स्थापना दिवस

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के तेरहवें स्थापना दिवस पर क्षेत्रीय कार्यालय पिथौरागढ़ द्वारा जीआईसी पिथौरागढ़ में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक विशाल खत्री ने सम्मान समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारियों अजय जोशी, अशोक खड़ायत, विजय भंडारी, सुदेश महर आदि को सम्मानित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में जीआईसी पिथौरागढ़ के प्रधानाचार्य गोविंद सिंह पोखरिया विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने बैंक की उपलब्धियों की सराहना करते हुए स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं।

स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान, महिला अस्पताल पिथौरागढ़ में फल वितरण तथा मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक आशीष मैठाणी, अमित काला, संजय परिहार, कैलाश कुमार, पीयूष पांडे, नरेंद्र सिंह रावत सहित बैंक के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।