उत्तराखंड में मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा 11 अक्टूबर को आयोजित होगी। इस परीक्षा में 347 केंद्रों पर कुल 93,570 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
कक्षा 6 में 28,558 और कक्षा 9 में 65,019 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। विकासखंड स्तर पर परीक्षा में शामिल 10% छात्र-छात्राओं का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा।
चयनित छात्रों को वार्षिक छात्रवृत्ति के रूप में कक्षा 6 में ₹7,200, कक्षा 7 में ₹8,400, कक्षा 8 में ₹9,600, और कक्षा 9 व 10 में ₹10,800 प्रदान किए जाएंगे।