उत्तराखंड के चमोली और अल्मोड़ा जिले के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने दोनों जिलों को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना में शामिल किया है। इसके तहत कृषि और किसान कल्याण से जुड़े 11 विभागों की योजनाओं का संचालन किया जाएगा। सरकार इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करेगी। देश के 100 जिलों में चल रही इस योजना का उद्देश्य किसानों की उत्पादकता बढ़ाना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इससे प्रदेश के किसानों को नई तकनीक और संसाधनों का लाभ मिलेगा।
उत्तराखंडः चमोली और अल्मोड़ा के किसानों कोप्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की सौगात
