UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। नए नियमों के अनुसार हर UPI अकाउंट का एक वैध, सक्रिय और सही मोबाइल नंबर से जुड़ा होना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि किसी यूजर का मोबाइल नंबर लंबे समय से बंद है, इस्तेमाल में नहीं है या इनएक्टिव है, तो उस नंबर से जुड़ी UPI ID को जोखिमपूर्ण माना जाएगा। ऐसे मामलों में संबंधित UPI सेवाओं—Google Pay, PhonePe, Paytm या अन्य प्लेटफॉर्म—पर पाबंदी लगाई जा सकती है या सेवाएं सीमित की जा सकती हैं। विशेषज्ञों ने यूजर्स को सलाह दी है कि वे अपने बैंक और UPI प्रोफाइल में दर्ज मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट कर लें।
UPI यूजर्स सावधान! एक्टिव नंबर से लिंक नहीं हुआ तो बंद हो सकती है GPay-PhonePe-Paytm सेवाएं
