दिल्ली में क्लाउड सीडिंग पर एक बार में ₹35 लाख तक खर्च — मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने दी जानकारी

खबर शेयर करें 👉

दिल्ली में प्रदूषण घटाने के लिए की गई क्लाउड सीडिंग की कोशिश सफल नहीं हो पाई। मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि एक बार क्लाउड सीडिंग का खर्च लगभग ₹30–35 लाख आता है, जबकि 9–10 बार के ऑपरेशन में करीब ₹3 करोड़ तक खर्च होता है। उन्होंने कहा कि बादलों में नमी की कमी के कारण कृत्रिम बारिश संभव नहीं हो सकी। सरकार ने भविष्य में उपयुक्त मौसम स्थितियों में दोबारा प्रयास करने की संभावना जताई है।