जिलाधिकारी की अनूठी पहल : मेधावीछात्र-छात्राएं बने एक दिन के डीएम

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सोमवार को एक अनूठी पहल करते हुए जिले के मेधावी छात्र-छात्राओं को एक दिन के लिए जिलाधिकारी के रूप में कार्य करने का अवसर दिया। इस मौके पर बच्चों को न केवल सम्मानित किया गया, बल्कि उन्हें जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया गया।

इस दौरान टॉपर्स ने डीएम की कुर्सी संभालते हुए अधिकारियों से विभागीय कार्यों, योजनाओं के क्रियान्वयन और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी ली तथा दिशा-निर्देश भी दिए। बच्चों ने कहा कि यह अनुभव उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ भविष्य में नेतृत्व व प्रशासनिक क्षेत्र में योगदान देने की प्रेरणा देगा।

जिलाधिकारी गोस्वामी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य मेधावी छात्रों को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें प्रशासनिक व्यवस्था से रूबरू कराना है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

छात्र-छात्राओं ने इस पहल को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि इससे उन्हें सीखने और आगे बढ़ने का अमूल्य अवसर मिला।