केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर, किसान दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

खबर शेयर करें 👉

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। वह दोपहर 12 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनका स्वागत करेंगे। एयरपोर्ट से सीधे चौहान गोचर के लिए रवाना होंगे, जहां राज्य स्तरीय किसान दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे और किसानों के हित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा एवं संबोधन की संभावना है। दौरे के बाद शाम 4:15 बजे कृषि मंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके इस दौरे को राज्य के किसानों के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।