नाबार्ड और भारत सरकार ने देश के सभी 28 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) को एक समान पहचान देने के उद्देश्य से #OneRRBOneLogo पहल की शुरुआत की है। इसके तहत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए एकीकृत ब्रांड और नया लोगो अनावरण किया गया। यह कदम “एक राज्य, एक RRB” सुधार के बाद उठाया गया है, जिसके अंतर्गत 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 26 RRB का एकीकरण किया गया है, ताकि ग्रामीण बैंकिंग की कार्यक्षमता बढ़ाई जा सके। नया लोगो प्रगति, पोषण और ज्ञान का प्रतीक है, जो ग्रामीण भारत में विश्वास, विकास और सशक्तिकरण में RRBs की अहम भूमिका को दर्शाता है।
क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के लिए एकीकृत लोगो का अनावरण, #OneRRBOneLogo पहल शुरू
