भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MOSPI) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2025 में 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों की बेरोज़गारी दर बढ़कर 4.8 प्रतिशत दर्ज की गई। इससे पूर्व नवंबर 2025 में यह दर 4.7 प्रतिशत थी। आंकड़ों के मुताबिक, शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी दर 6.7 प्रतिशत रही, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 3.9 प्रतिशत पर स्थिर बनी रही। मंत्रालय के अनुसार, शहरी श्रम बाजार में दबाव के कारण कुल बेरोज़गारी दर में मामूली वृद्धि देखी गई है।
दिसंबर 2025 में बेरोज़गारी दर बढ़कर 4.8% हुई: सरकार
