देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले की अब CBI जांच होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को यह घोषणा की।
सीएम धामी धरने पर बैठे युवाओं से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने छात्रों को भरोसा दिलाया कि परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों पर दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। इसके लिए अभ्यर्थियों से नामों की सूची मांगी गई है।
गौरतलब है कि इस मामले में सरकार पहले ही सख्त कदम उठा चुकी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन समेत दरोगा और सिपाही को निलंबित किया जा चुका है। अब मामले की जांच CBI के हवाले होने से अभ्यर्थियों में न्याय की उम्मीद और मजबूत हो गई है।