यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड: सेक्टर मजिस्ट्रेट निलम्बित, मुख्य आरोपी खालिद गिरफ्तार, बहन पहले से सलाखों के पीछे; एसआईटी जांच में जुटी

खबर शेयर करें 👉

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की 21 तारीख को हुई परीक्षा में पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी खालिद पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने खालिद की बहन साबिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

तफ्तीश में खुलासा हुआ कि परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले खालिद चोरी-छिपे परीक्षा केंद्र में घुसा और वहाँ एक मोबाइल फोन छुपाकर रख दिया। उसी फोन से उसने प्रश्नपत्र की तस्वीरें खींचकर अपनी बहन साबिया को भेजीं। साबिया ने ये तस्वीरें टिहरी जिले में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन तक पहुंचाईं। सुमन ने जब शक जताया तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं।

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर पेपर वायरल होने और गिरफ्तारी के डर से खालिद दिल्ली भाग गया था, जिसे रायपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। मामले की पारदर्शी जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। जल्द ही एसआईटी एक आधिकारिक ईमेल और टोल-फ्री नंबर जारी करेगी ताकि लोग सीधे सूचना साझा कर सकें।

एक अहम सवाल यह बना हुआ है कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे होने के बावजूद तस्वीरें बाहर कैसे भेजी गईं। पुलिस तकनीकी पहलुओं की गहन जांच कर रही है। इस बीच, लापरवाही के आरोप में सेक्टर मजिस्ट्रेट को निलंबित कर दिया गया है।