शराब के नशे में दो पक्ष भिड़े,पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। शारदीय नवरात्र में चल रही रामलीला के मंचन के दौरान जिले के सुप्रसिद्ध रामलीला कलाकार और बैठकी होली के प्रमुख स्तंभ 84 वर्षीय केदारदत्त भट्ट को उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे की पहल पर आयोजित इस सम्मान समारोह में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों और नगर के गणमान्य लोगों ने भट्ट को कुमाऊनी टोपी, रामनाम दुपट्टा और धार्मिक पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया।

केदारदत्त भट्ट का रामलीला और सांस्कृतिक गतिविधियों से गहरा नाता रहा है। महज 12 वर्ष की आयु में लक्ष्मण का किरदार निभाकर अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले भट्ट ने अपने जीवन में सीता, सुमंत, दशरथ, कैकेयी, परशुराम और अंगद सहित अनेक भूमिकाओं को जीवंत किया। वरिष्ठजनो के लिए विशेष रूप से आयोजित रामलीलाओं में वे वर्षों से महर्षि वशिष्ठ की भूमिका अदा कर रहे हैं।

भट्ट न केवल एक कुशल कलाकार हैं, बल्कि टकाना क्षेत्र की रामलीला में लंबे समय से हारमोनियम मास्टर के रूप में भी प्रसिद्ध रहे हैं। उनकी संगीत साधना और मंचन की शैली ने उन्हें दर्शकों के बीच विशेष पहचान दिलाई है। रामलीला मंचन के साथ-साथ वे पिथौरागढ़ की बैठकी होली की परंपरा को जीवित रखने वाले प्रमुख स्तंभों में गिने जाते हैं।

टकाना रोड में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षद पवन पाटनी, कृष्णा वर्मा, प्रवीन उपरारी, नवीन लाल वर्मा सहित चन्द्रप्रकाश, गोविंद वल्दिया, ललित मोहन पाटनी, खीमामानन्द जोशी, किशोर पाठक, प्रियकांत उपाध्याय, राम सिंह भंडारी और होशियार राम जैसे कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने भट्ट को जिले की सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत प्रतीक बताते हुए उनके दीर्घायु और निरंतर सृजनशीलता की कामना की।