पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा चलाए गए सघन चेकिंग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के मामलों में दो वाहन चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए गए। पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ रेखा यादव के निर्देशन तथा सीओ गोविन्द बल्लभ जोशी व सीओ के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। कोतवाली गंगोलीहाट और कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए आरोपित चालकों को गिरफ्तार किया। इसके अतिरिक्त ट्रैफिक नियम उल्लंघन एवं मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत कुल 60 व्यक्तियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की गई।
शराब पीकर वाहन चलाने पर दो चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
