शादी का झांसा देकर नाबालिग को भगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार — अस्कोट पुलिस ने गुरुग्राम से दबोचा मुख्य आरोपी

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ जिले की कोतवाली अस्कोट पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी का बहाना बनाकर नाबालिग लड़की को घर से भगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को हरियाणा के गुरुग्राम से दबोचा, जबकि दूसरे आरोपी को बलुवाकोट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

घटना 27 अक्टूबर 2025 की है, जब कोतवाली अस्कोट क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गई है। परिजनों ने आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिला।