पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने विकास खंड कनालीछीना के ग्राम पंचायत बारमाँ स्थित तोक टुण्डी का व्यापक निरीक्षण कर आदर्श ग्राम योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आजीविका व पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए विभागों को समयबद्ध और व्यावहारिक कार्ययोजना लागू करने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं और त्वरित समाधान पर जोर दिया। आजीविका संवर्द्धन हेतु मत्स्य पालन, बकरी व गौ-पालन, मेडिसिन प्लांट, कीवी–ड्रैगन फ्रूट उत्पादन तथा फार्म मशीनरी बैंक जैसी योजनाएँ संतृप्ति के आधार पर शुरू करने को कहा। उन्होंने टुण्डी गधेरे पर चेक डैम निर्माण और सिंचाई सुधार की दिशा में ठोस योजना बनाने के निर्देश भी दिए।
टुण्डी बनेगा मॉडल गाँव: डीएम भटगांई का सख्त निरीक्षण, विभागों को समयबद्ध विकास का निर्देश
